गाँव से करे कम लागत में ये छोटे बिज़नेस, होगी मोटी कमाई
थ्रेसर मशीन का बिज़नेस
गाँव में अधिकतर धान, गेहूं, सरसो, ज्वार, बाजरा इत्यादि फसलों की खेती होती है। तो आप फसलों की कटाई कर के आसानी से हर एक सीजन में लाखों रूपये कमा सकते है।
मशरुम की खेती
मशरुम की खेती सबसे कम लागत में होने वाली सबसे ज्यादा फायदा देना वाला बिज़नेस है।